logo-image

तेजी कायम नहीं रख सके शेयर बाजार, लाल निशान में कर रहे कारोबार

देश के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले, लेकिन अपनी बढ़त कायम नहीं रख सके।

Updated on: 04 Sep 2018, 10:32 AM

मुम्‍बई:

देश के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले, लेकिन अपनी बढ़त कायम नहीं रख सके। आज सुबह सेंसेक्स 45.85 अंकों की मजबूती के साथ 38,358.37 पर खुला और निफ्टी भी लगभग इसी समय 6.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,588.60 पर कारोबार करते देखे गए। लेकिन  थोडी ही देर में दोनों सूचकांक लाल निशान में कारोबार करने लगे।

कल भी रही थी गिरावट

अगस्त में लगातार दूसरे महीने मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ में कमी और एफएमसीजी, बैंकिंग, रियल्टी, आईटी और फार्मा शेयरों में बिकावाली से सोमवार को शेयर बाजार गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स 333 अंकों की गिरावट के साथ 38,313 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 98 अंक टूटकर 11,582 के स्तर पर क्लोज हुआ। एनएसई पर मीडिया और मेटल इंडेक्स को छोड़कर सभी में गिरावट रही। सबसे ज्यादा कमजोरी निफ्टी एफएमसीजी में दर्ज की गई। BSE पर 1400 शेयर्स गिरे। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 664.34 प्वाइंट्स गिरा। 

और पढ़ें : स्‍टॉक मार्केट की निवेश पाठशाला 1 : घर बैठे करें निवेश, होती है मोटी कमाई