logo-image

शेयर बाजार: मंगलवार को सेंसेक्स में 33 अंकों की मामूली बढ़त

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 33.00 अंकों की तेजी के साथ 31,291.85 पर और निफ्टी 11.20 अंकों की तेजी के साथ 9,765.55 पर बंद हुए।

Updated on: 22 Aug 2017, 06:13 PM

highlights

  • सेंसेक्स ने 31,484.28 के ऊपरी और 31,241.50 के निचले स्तर को छुआ
  • निफ्टी 11.20 अंकों या 0.11 फीसदी तेजी के साथ 9,765.55 पर बंद हुआ

 

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 33.00 अंकों की तेजी के साथ 31,291.85 पर और निफ्टी 11.20 अंकों की तेजी के साथ 9,765.55 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 135.08 अंकों की तेजी के साथ 31,393.93 पर खुला और 33.00 अंकों या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 31,291.85 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,484.28 के ऊपरी और 31,241.50 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 61.54 अंकों की गिरावट के साथ 14,925.89 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 79.25 अंकों की तेजी के साथ 15,388.62 पर बंद हुआ।

और पढ़ें: बीते तीन साल में कंपनियों ने की 1 लाख 52 हजार करोड़ रु की टैक्स चोरी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 61.40 अंकों की तेजी के साथ 9,815.75 पर खुला और 11.20 अंकों या 0.11 फीसदी तेजी के साथ 9,765.55 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,828.45 के ऊपरी और 9,752.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 में तेजी रही। तेल एवं गैस (1.31 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.77 फीसदी), ऊर्जा (0.69 फीसदी), वित्त (0.21 फीसदी) और बैंकिंग (0.20 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में-रियल्टी (1.14 फीसदी), बिजली (1.10 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.87 फीसदी), ऑटो (0.75 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.70 फीसदी) शामिल रहे।

और पढ़ें: पासपोर्ट वेरिफिकेशन होगा ऑनलाइन, अब पुलिस नहीं आएगी घर