logo-image

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्‍स 350 अंक गिरकर खुला

Forex market में रुपए की कमजोरी का असर stock market में भी देखने को मिला।

Updated on: 17 Sep 2018, 10:26 AM

मुम्‍बई:

Forex market में रुपए की कमजोरी का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला. साेमवार को स्‍टॉक मार्केट की शुरुआत भारी दबाव के साथ हुई. बाजार खुलते ही करीब 350 अंक नीचे चला गया. ऐसा ही हाल निफ्टी में देखने का मिला और भी करीब 100 अंक नीचे तक चला गया.

बैकिंग में दिखा ज्‍यादा दबाव

बैंकिंग, एफएमसीज, रियल्टी, मेटल शेयरों में कमजोरी से बाजार में गिरावट बढ़ गई, इससे सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा फिसल गया. वहीं निफ्टी 105 अंक गिरकर 11410 के स्‍तर पर आ गया. सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर सिर्फ आईटी और फार्मा में तेजी है. फिलहाल सेंसेक्स 0.88 फीसदी और निफ्टी 0.98 फीसदी लुढ़ककर कारोबार कर रहा है.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी गिरे

लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.70 फीसदी टूटा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.57 फीसदी फिसला है. बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.35 फीसदी की गिरावट है.

और पढ़ें : Post Office Time Deposit Account (TD) : ज्‍यादा ब्‍याज के साथ पाएं दोहरा फायदा

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में विप्रो में बढ़त है. हालांकि एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, ओएनजीसी, मारुति, सन फार्मा गिरे हैं.