logo-image

देश के शेयर बाजारों में दर्ज की गई तेजी, सेंसेक्स 20 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 19.69 अंकों की तेजी के साथ 35,490.04 पर और निफ्टी 6.70 अंकों की तेजी के साथ 10,769.15 पर बंद हुआ।

Updated on: 26 Jun 2018, 08:10 PM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 19.69 अंकों की तेजी के साथ 35,490.04 पर और निफ्टी 6.70 अंकों की तेजी के साथ 10,769.15 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 114.63 अंकों की गिरावट के साथ 35,355.72 पर खुला और 19.69 अंकों या 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 35,490.04 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,616.64 के ऊपरी और 35,338.09 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। कोल इंडिया (2.10 फीसदी), मारुति (1.80 फीसदी), टीसीएस (1.77 फीसदी), भारती एयरटेल (1.75 फीसदी) और एशियन पेंट्स (1.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -टाटा मोटर्स (4.31 फीसदी), रिलायंस (2.48 फीसदी), पॉवर ग्रिड (1.82 फीसदी), टाटा स्टील (1.64 फीसदी) और एम एंड एम (0.63 फीसदी)।

और पढ़ें: मैने पैसे लौटाने के लिए लिखा था ख़त, फिर भी बैंक डिफॉल्ट का बना पोस्टर बॉय: माल्या

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 51.74 अंकों की गिरावट के साथ 15,661.31 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 96.60 अंकों की गिरावट के साथ 16,295.88 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 19.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,742.70 पर खुला और 6.70 अंकों या 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 10,742.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,805.25 के ऊपरी और 10,732.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से सात सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में दूरसंचार (1.09 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.77 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.70 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.61 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.54 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में ऊर्जा (1.15 फीसदी), बिजली (0.80 फीसदी), उद्योग (0.74 फीसदी), रियल्टी (0.69 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.58 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 850 शेयरों में तेजी और 1,786 में गिरावट रही, जबकि 127 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

और पढ़ें- कांग्रेस कुर्सी संकट को देश संकट बता कर करती है हंगामा: पीएम मोदी