logo-image

100 से ज्यादा वस्तुओं पर GST में बदलाव के बाद सेंसेक्स में तेजी, 100 अंको की बढ़त

सोमवार को रुपए में मजबूती और जीएसटी काउंसिल की बैठक में 100 से ज्यादा वस्तुओं के टैक्स में कटौती के बाद देश के शेयर बाजारों में करीब 100 अंको की बढ़त देखने को मिली।

Updated on: 23 Jul 2018, 11:08 AM

नई दिल्ली:

सोमवार को रुपए में मजबूती और जीएसटी काउंसिल की बैठक में 100 से ज्यादा वस्तुओं के टैक्स में कटौती के बाद देश के शेयर बाजारों में करीब 100 अंको की बढ़त देखने को मिली।

सोमवार को बाजार खुलते के साथ ही एफएमसीजी स्टोक्स में तेजी देखने को मिली जिसकी बदौलत सेंसेक्स 100 अंक की बढ़त के साथ खुले।

बता दें कि प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 102.35 अंकों की मजबूती के साथ 36,598.72 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 34.00 अंकों की बढ़त के साथ 11,044.20 पर खुला।

वहीं बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 4.68 अंकों की बढ़त के साथ 36,501.05 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.65 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,019.85 पर खुला।

और पढ़ें: GST Council: सैनिटरी नैपकिन समेत ये चीज़ें हुई टैक्स फ्री, जानें क्या-क्या हुआ सस्ता

हालांकि इस दौरान देश की तीसरी बड़ी आईटी कंपनी Wipro के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोमवार के कारोबार में बीएसई पर Wipro का शेयर 9 फीसदी से ज्यादा टूट गया।

सोमवार को बीएसई पर शेयर की शुरुआत 1.75 फीसदी की बढ़त के साथ 288 रुपए पर हुई थी लेकिन शेयर्स की सेल बढ़ने के साथ कुछ ही मिनटों में 9.13 फीसदी टूटकर 263.90 रुपए के भाव पर आ गया।

और पढ़ें: जल्द आएगा 100 रुपये का नया नोट, बढ़ी एटीएम ऑपरेटरों की सिरदर्दी

(IANS इनपुटस के साथ)