logo-image

सेंसेक्‍स में मजबूती, 142 अंक की तेजी के साथ खुला

सुबह रुपए की मजूबत शुरुआत का शेयर बाजार पर पॉजिटिव असर पड़ा. सेंसेक्‍स 142 अंक बढ़कर 37,433 के स्तर पर खुला.

Updated on: 19 Sep 2018, 09:54 AM

मुम्‍बई:

सुबह रुपए की मजूबत शुरुआत का शेयर बाजार पर पॉजिटिव असर पड़ा. सेंसेक्‍स 142 अंक बढ़कर 37,433 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 48 अंक की उछाल के साथ 11,327 के स्तर पर शुरू हुआ. हालांकि तीन सरकारी बैंकों के मर्जर की खबर से दूसरे दिन भी पीएसयू बैंकों के शेयरों में गिरावट है.

और पढ़े : रेल टिकट खरीद पर IRCTC से ले सकते हैं 10 परसेंट की छूट, क्या आप जानते इस तरीके को

इन शेयरों में रही तेजी

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में आईटीसी, इंफोसिस, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, टाटा स्टील बढ़े हैं. हालांकि पावरग्रिड, एनटीपीसी, विप्रो, एचडीएफसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति गिरे हैं.