logo-image

GST काउंसिल बैठक में कारोबारियों को राहत की आस से चढ़े शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर

शुक्रवार सुबह सेंसेक्स ने 41 अंक ऊपर 31,633.34 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की जबकि निफ्टी ने सुबह 19 अंकों की तेज़ी के साथ 9,908.15 के स्तर पर खुला था।

Updated on: 06 Oct 2017, 11:23 AM

नई दिल्ली:

जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले शेयर बाज़ार में तेज़ी का दौर देखा जा रहा है। शुक्रवार सुबह सेंसेक्स ने 41 अंक ऊपर 31,633.34 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की और करीब 10.53 पर सेंसेक्स 180 अंक ऊपर 31,774.96 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। 

वहीं, निफ्टी ने लगभग इसी समय 60 अंक ऊपर 9,954.90 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी ने सुबह 19 अंकों की तेज़ी के 9908 के स्तर पर कारोबार शुरु किया था। 

छोटे-मझौले शेयरों में तेज़ी 

छोटे-मझौले कारोबारियों को राहत पैकेज मिलने की आस के चलते स्मॉल और मिडकैप शेयरों में तेज़ी का माहौल है। निफ्टी स्मॉल कैप 1 फीसदी से ऊपर तो मिडकैप 0.80 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई मिडकैप स्मॉलकैप भी इसी स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। 

सेक्टोरअल इंडेक्स

शेयर बाज़ार में आज चौतरफा खरीददारी का माहौल दिख रहा है। सबसे ज़्यादा तेज़ी मेटल ढाई फीसदी ऊपर, पीएसयू बैंक डेढ़ फीसदी ऊपर, रियल्टी, आईटी 1 फीसदी ऊपर तो बैंक, निजी बैंक, ऑटो आधा फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

तेज़ी/गिरने वाले शेयर

टाटा स्टील चार फीसदी ऊपर, गेल साढ़े तीन फीसदी ऊपर, हिंडाल्को तीन फीसदी ऊपर, एनटीपीसी ढाई फीसदी ऊपर तो वेदांता दो फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

जबकि एचडीएफसी बैंक का शेयर आधा फीसदी नीचे, डॉ रेड्डीज़, टाटा मोटर्स और हीरोमोटो कॉर्प करीब 0.30 फीसदी तो ल्युपिन 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11 Episode 4: लग्जरी बजट में पड़ोसियों ने घरवालों को हराया

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें