logo-image

उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाज़ार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरे

शेयर बाजार में मंगलवार को उतार-चढ़ाव का दौर रहा। लेकिन जब शेयर बाज़ार बंद हुआ तो सेंस्क्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए।

Updated on: 20 Jun 2017, 06:37 PM

नई दिल्ली:

शेयर बाजार में मंगलवार को उतार-चढ़ाव का दौर रहा। लेकिन जब शेयर बाज़ार बंद हुआ तो सेंस्क्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 14.04 अंकों की गिरावट के साथ 31,297.53 पर और निफ्टी 4.05 अंकों की गिरावट के साथ 9,653.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 80.96 अंकों की तेजी के साथ 31,392.53 पर खुला और 14.04 अंकों या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 31,297.53 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,392.53 के ऊपरी और 31,261.49 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (1.68 फीसदी), ओएनजीसी (1.60 फीसदी), इंफोसिस (1.54 फीसदी), सिप्ला (1.31 फीसदी) और टाटा स्टील (0.56 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

और पढ़ें: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की मौजूदगी में 30 जून की आधी रात को संसद के सेंट्रल हॉल से होगा GST का आगाज

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - पॉवरग्रिड (2.00 फीसदी), ल्यूपिन (1.63 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.56 फीसदी), एचडीएफसी (1.22 फीसदी) और एनटीपीसी (1.09 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.95 अंकों की तेजी के साथ 9,670.50 पर खुला और 4.05 अंकों या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 9,653.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,676.50 के ऊपरी और 9,643.75 के निचले स्तर को छुआ।

वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 27.55 अंकों की तेजी के साथ 14,845.29 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 25.75 अंकों की तेजी के साथ 15,679.72 पर बंद हुआ।

और पढ़ें: दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बने GST के ब्रांड एम्बेसडर

बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (0.97 फीसदी), उपभोक्ता टिकाउ वस्तु (0.97 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.75 फीसदी), औद्योगिक (0.70 फीसदी) और तेल और गैस (0.54 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - उपभोक्ता सेवाएं (0.28 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.27 फीसदी), वित्त (0.26 फीसदी), बिजली (0.21 फीसदी) और बैंकिंग (0.16 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,205 शेयरों में तेजी और 1,469 में गिरावट रही, जबकि 154 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

और पढ़ें: बेनामी संपत्ति मामला: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, राबड़ी, तेजस्वी, मीसा के खिलाफ केस दर्ज