logo-image

सेंसेक्स 80 अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद, निफ्टी भी कमज़ोर

घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख रहा। इस गिरावट के लिये यूएस फेडरल रिजर्व का तीन महीने में दूसरी बार ब्याज दर बढ़ाए जाने को सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है।

Updated on: 15 Jun 2017, 09:02 PM

नई दिल्ली:

घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख रहा। इस गिरावट के लिये यूएस फेडरल रिजर्व का तीन महीने में दूसरी बार ब्याज दर बढ़ाए जाने को सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 80.18 अंक गिरकर 31,075.73 पर और निफ्टी 40.10 अंक की गिरावट के साथ 9,578.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 66.98 अंकों की तेजी के साथ 31,222.89 पर खुला और 80.18 अंक या 0.26 फीसदी गिरकर 31,075.73 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,229.44 के ऊपरी और 31,026.48 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में नौ में तेजी रही। रिलायंस (2.11 फीसदी), विप्रो (1.86 फीसदी), सिप्ला (1.74 फीसदी), डॉ रेड्डी (1.27 फीसदी) और सनफार्मा (1.08 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टीसीएस (2.42 फीसदी), एलटी (1.46 फीसदी), ओएनजीसी (1.18 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.16 फीसदी) और कोल इंडिया (1.13 फीसदी) प्रमुख रहे।

ये भी पढ़ें: पेट्रोल 1.12 रुपये प्रतिलीटर हुआ सस्ता, डीजल के दाम भी हुए कम

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट रही और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 17.64 अंकों की गिरावट के साथ 14,781.77 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 57.21 अंकों की तेजी के साथ 15,645.89 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.25 अंकों की गिरावट के साथ 9,617.90 पर खुला और 40.10 अंकों या 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 9,578.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,621.40 के ऊपरी और 9,560.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.16 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.86 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.14 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.08 फीसदी), बिजली (0.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

ये भी पढ़ें: ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा निवेश, रिलायंस फ्यूल-ब्रिटिश पेट्रोलियम के बीच गैस उत्पादन के लिए 40 हजार करोड़ का समझौता

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेल एवं गैस (1.15 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.92 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.92 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.68 फीसदी) और दूरसंचार (0.64 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,369 शेयरों में तेजी और 1,291 में गिरावट रही, जबकि 158 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का लालू-नीतीश पर हमला, कहा- बेमेल शादी को बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी