logo-image

गुजरात में स्थिर सरकार के अनुमानों से खिला शेयर बाज़ार, सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तर पर बंद

गुजरात में स्थिर सरकार के अनुमान वाले एग्जिट पोल से खिले शेयर बाज़ार, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन ऊपरी स्तर पर चढ़कर बंद हुए।

Updated on: 15 Dec 2017, 06:41 PM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 216.27 अंकों की तेजी के साथ 33,462.97 पर और निफ्टी 81.15 अंकों की तेजी के साथ 10,333.25 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 209.32 अंकों की तेजी के साथ 33,456.02 पर खुला और 216.27 अंकों या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 33,462.97 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,621.96 के ऊपरी और 33,405.82 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रहा। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 168.32 अंकों की तेजी के साथ 16,974.72 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 247.20 अंकों की गिरावट के साथ 18,170.65 पर बंद हुआ।

कैबिनेट ने MDR चार्जेस पर सब्सिडी को दी मंज़ूरी, कारोबारियों के लिए बड़ी राहत

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 93.55 अंकों की तेजी के साथ 10,345.65 पर खुला और 81.15 अंकों या 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 10,333.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,373.10 के ऊपरी और 10,319.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 में तेजी रही, जिनमें धातु (2.82 फीसदी), रियल्टी (1.96 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.66 फीसदी), आधारभूत सामाग्री (1.48 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.43 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के एक सेक्टर दूरसंचार (0.50 फीसदी) में गिरावट रही।

यह भी पढ़ें: TRP Ratings: 'कुमकुम' और 'कुंडली भाग्य' ने मारी बाजी, जानें बिग बॉस है कितने नंबर पर

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें