logo-image

ऑल टॉइम हा्ई छूने के बाद नीचे आए निफ्टी और सेंसेक्‍स

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 51 अंक यानि 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 38,337 के स्तर पर बंद हुआ।

Updated on: 23 Aug 2018, 04:45 PM

नई दिल्‍ली:

ऑल टॉइम हा्ई टच करने के बाद शेयर बाजार थोड़ा सुस्‍ती में नजर आया। गुरुवार को निफ्टी पहली बार 11,600 के पार जाने में कामयाब हुआ, जबकि सेंसेक्स 38,500 के करीब पहुंचा। निफ्टी ने 11,620.7 का नया उच्चतम स्तर छुआ, वहीं सेंसेक्स 38,487.63 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा। हालांकि रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद बाजार में सुस्ती का माहौल दिखा और आंत में सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 51 अंक यानि 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 38,337 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12 अंक यानि 0.1 फीसदी बढ़कर 11,583 के स्तर पर बंद हुआ है।

और पढ़ें : आसान है बच्‍चों के नाम म्‍युचुअल फंड खरीदना, 18 की उम्र तक तैयार हो जाएगा लाखों रुपए का फंड

आज बैंकिंग, मेटल और मीडिया शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आया। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी गिरकर 28,028 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी दिखी है।