logo-image

निफ्टी फिर हुआ दस हज़ारी, सेंसेक्स 100 अंक उछला

सेंसेक्स दोपहर 12.03 बजे के करीब 92.15 ऊपर 31,939.04 के स्तर तक गया जबकि निफ्टी इस समय लगभग 28 अंक ऊपर 10,016.70 के स्तर पर दिखा।

Updated on: 10 Oct 2017, 12:11 PM

नई दिल्ली:

मंगलवार को शेयर बाज़ार में तेज़ी का दौर देखा जा रहा है। सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर 12.03 बजे के करीब 92.15 ऊपर 31,939.04 के स्तर पर कारोबार करता दिखा जबकि निफ्टी इस समय लगभग 28 अंक ऊपर 10,016.70 के स्तर पर दिखा।

इससे पहले सेंसेक्स सुबह 63.93 अंकों की बढ़त के साथ 31910.82 पर खुला था, जबकि निफ्टी 24.95 अंकों की मजबूती के साथ 10,013.70 पर खुला। तेज़ी के माहौल में निफ्टी रियल्टी और एफएमसीजी, मेटल को छोड़ बाकी सेक्टर्स में बढ़िया खरीददारी देखने को मिल रही है।

सभी प्रमुख इंडेक्स आधा फीसदी की तेज़ी के करीब कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1 फीसदी तो स्मॉलकैप इंडेक्स आधा फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार करता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' का ट्रेलर रिलीज, सभी कलाकारों का दिखा अलग अंदाज़

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें