logo-image

सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 38,000 के पार

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.44 बजे 120.78 अंकों की मजबूती के साथ 38,008.34 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 28.90 अंकों की बढ़त के साथ 11,478.90 पर कारोबार करते देखे गए।

Updated on: 09 Aug 2018, 11:22 AM

मुंबई:

देश के शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती का रुख रहा। सेंसेक्स ने रिकॉर्ड बनाते हुए शुरुआती कारोबार में 38,000 के को पार कर गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.44 बजे 120.78 अंकों की मजबूती के साथ 38,008.34 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 28.90 अंकों की बढ़त के साथ 11,478.90 पर कारोबार करते देखे गए।

और पढ़ें-  Flipkart देगी Amazon और BigBasket को टक्कर, ग्रोसरी कारोबार में उतरी कंपनी

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 106.95 अंकों की मजबूती के साथ 37,994.51 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,493.25 पर खुला।

शीर्ष पांच सेंसेक्स लाभकर्ताओं में आईसीआईसीआई बैंक (3.25 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.18 फीसदी), इंफोसिस (1.15 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.09 फीसदी) और सन फार्मा (0.99 फीसदी ऊपर) शामिल हैं। 

शीर्ष पांच निफ्टी लाभकर्ताओं में सिप्ला (4.43 प्रतिशत ऊपर), आईसीआईसीआई बैंक (2.97 प्रतिशत), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (1.63 फीसदी), हिंडाल्को (1.36 फीसदी) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (1.27 फीसदी) शामिल हैं।