logo-image

एशियाई बाजारों में सुस्ती, सेंसेक्‍स 288 अंक गिरा

देश के शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.54 बजे 163.51 अंकों की मजबूती के साथ 37,799.99 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 48.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,403.95 पर कारोबार करते देखे गए।

Updated on: 14 Aug 2018, 02:22 PM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.54 बजे 163.51 अंकों की मजबूती के साथ 37,799.99 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 48.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,403.95 पर कारोबार करते देखे गए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 104.69 अंकों की मजबूती के साथ 37,749.59 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,381.70 पर खुला।

वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम, वाहन, धातु और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती दिखी। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 288 अंक से अधिक गिरा जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,400 अंक के नीचे चला गया।

कारोबारियों ने कहा है कि वॉल स्ट्रीट के साथ एशियाई बाजारों में सुस्ती और तुर्की की मुद्रा लीरा में गिरावट से घरेलू शेयर बाजार पर दबाव रहा।