logo-image

सोना खरीदनेवालों के लिए अच्छी खबर, 500 रुपये तक हुआ सस्ता

एक तरफ जहां महंगाई बढ़ी है वहीं अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सोने की कीमत में 500 रुपये की भारी गिरावट आई है।

Updated on: 13 Sep 2017, 07:59 PM

highlights

  • सोना हुआ सस्ता, 500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हुआ कम
  • चांदी की कीमत में 200 रुपये की बढ़ोतरी

नई दिल्ली:

एक तरफ जहां महंगाई बढ़ी है वहीं अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सोने की कीमत में 500 रुपये की भारी गिरावट आई है।

दिल्ली में अब सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 30 हजार 350 रुपये है। सोने की कीमत में इस हफ्ते दूसरी बारी ये गिरावट आई है। बीते मंगलवार को 150 रुपये की कमी आई थी। लेकिन जहां एक तरफ सोना सस्ता हुआ है वहीं दूसरी तरफ चांदी की कीमत 200 रुपये बढ़ गई है।

सोनी की मांग में गिरावट की वजह से दाम में कमी आई है। फिलहाल चांदी की कीमत 41 हजार 850 रुपये प्रति किलो है। विशेषज्ञों के मुताबिक यूएस में आए इरमा तूफान और उत्तर कोरिया से वैश्विक तनाव को लेकर सोने की मांग में गिरावट आई है।