logo-image

नागपुर: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रिसिंपल के चेहरे पर कालिख पोती, छात्रा से छेड़खानी का है आरोप

महाराष्ट्र के नागपुर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने धरमपेठ पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल की पिटाई कर उसके चेहरे पर कालिख पोत दी और पुलिस के हवाले कर दिया।

Updated on: 20 Apr 2017, 02:53 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के नागपुर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने धरमपेठ पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल की पिटाई कर उसके चेहरे पर कालिख पोत दी और पुलिस के हवाले कर दिया। प्रिंसिपल पर एक छात्रा से बदसलूकी का आरोप है।

प्रिंसिपल पर आरोप है कि उन्होंने एक छात्रा से पहचान पत्र को लौटाने को लेकर ब्लैकमेल किया। इसकी खबर जब शिवसेना कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने प्रिंसिपल के साथ बदसलूकी की और कालिख पोत दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने पर छात्रा का पहचान पत्र प्रिंसिपल ने जमा करवा लिया था। बाद में पहचान पत्र वापस करने के लिए शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है।

और पढ़ें: बरेली में बीजेपी विधायक महेंद्र यादव की दबंगई, टोल कर्मियों से मारपीट

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें