logo-image

राज ठाकरे की धमकी, कहा-लोकल रेलवे की हालत सुधारे केंद्र, वरना नहीं चलने देंगे बुलेट ट्रेन

परेल-एलफिंस्टन स्टेशनों को जोड़ने वाले संकरे रेलवे फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में हुई मौतों पर राजनीति तेज़ हो गई है।

Updated on: 30 Sep 2017, 01:03 PM

highlights

  • राज ठाकरे ने केंद्र को धमकी देते हुए कहा कि वो मुंबई में बुलेट ट्रेन नहीं चलने देंगे
  • ठाकरे ने मांग करते हुए कहा कि पहले मुंबई लोकल से जुड़ी सभी समस्याओं को ख़त्म किया जाए
  • शुक्रवार को फुट ओवरब्रिज पर मची भगदड़ में 22 यात्रियों की मौत हो गई थी

नई दिल्ली:

मुंबई में परेल-एलफिंस्टन स्टेशनों को जोड़ने वाले संकरे रेलवे फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में हुई 22 लोगों की मौत के बाद राज ठाकरे ने केंद्र को धमकी दी है।

शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने मोदी सरकार पर निशान साधते हुए कहा है कि जब तक रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को सही नहीं किया जाता, 'मुंबई में बुलेट ट्रेन की एक ईंट भी नहीं रखने दी जाएगी।'

उन्होंने शुक्रवार को हुए हादसे पर कहा, 'दुश्मनी के लिए पाकिस्तान की क्या जरूरत जब हमारी रेलवे ही लोगों की जान लेने के लिए काफी है।'

राज ठाकरे 5 अक्टूबर को इस संबंध में एक मोर्चे की अगुवाई करेंगे और चर्चगेट स्थित वेस्टर्न रेलवे के हेडक्वार्टर में रेल संबंधित मुद्दों और उनके लिए किए जा रहे उपाय पर चर्चा करेंगे।

ठाकरे ने रेलवे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुंबई में पहली बार बारिश नहीं हुई है। रेलवे कह रही है कि ये हादसा बारिश की वजह से हुई है।'

मुंबई भगदड़: पिता से बेटी के आखिरी शब्द, 'पापा आप आगे जाइए, मैं आ जाऊंगी'

वहीं 5 अक्टूबर को तय कार्यक्रम पर बात करते हुए कहा, 'मुंबई लोकल से जुड़ी सभी समस्याओं की एक लिस्ट तैयार कर रेलवे को दी जाएगी और साथ में डेडलाइन भी दिया जाएगा। अगर फिर भी सुधार नहीं होता तो फिर हम इस मसले पर अपनी तरह से कार्रवाई करेंगे।'

बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हुई भगदड़ में 22 लोगों की मौत को 'नरसंहार' करार दिया था।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया से कहा, 'एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर मची भगदड़ बीजेपी सरकार द्वारा लोगों का जनसंहार है।'

उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल व वरिष्ठ रेल अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की।

मुंबई स्टेशन भगदड़: शिवसेना ने 19 महीने पहले किया था अगाह, नहीं जागा रेलवे?

राउत ने बीजेपी की बुलेट ट्रेन परियोजना की भी खिल्ली उड़ाई और कहा कि यात्रियों की सुरक्षा व रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

मुंबई उपनगरीय नेटवर्क के अब तक के सबसे भयावह हादसे में एलफिंस्टन रोड व परेल रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले सकरे फुट ओवरब्रिज पर मची भगदड़ में 22 यात्रियों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए हैं।

मुंबई हादसे पर फिल्मी सितारों ने दुख जताया, व्यवस्था पर उठाए सवाल

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की अफवाह के बाद यह भगदड़ हुई। अधिकारियों ने हालांकि अचानक बारिश होने से पुल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ को इसका जिम्मेदार ठहराया है। उनके मुताबिक बारिश से बचने के लिए अधिक संख्या में लोग पुल पर इकट्ठा हो गए, इसलिए ये हादसा हुआ।

इस दुर्घटना को लेकर सोशल मीडिया पर आम लोगों में भारी आक्रोश भड़क गया है। लोगों ने यात्रियों की सुरक्षा व रक्षा को प्राथमिकता दिए बगैर सरकार की नई बुलेट ट्रेन परियोजना की घोषणा को लेकर काफी आलोचना की है।

मुंबई स्टेशन भगदड़: शिवसेना ने बताया 'नरसंहार', रेल मंत्रालय पर हो FIR