logo-image

मुबंई: नाबालिग बेटियों का यौन उत्पीडन करता था फैशन डिजाइनर, गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने अपनी दो नाबालिग बेटियों का यौन उत्पीडन करने के मामले में एक फैशन डिजाइनर को गिरफ्तार किया है।

Updated on: 10 Apr 2018, 06:58 PM

मुंबई:

मुंबई पुलिस ने अपनी दो नाबालिग बेटियों का यौन उत्पीडन करने के मामले में एक फैशन डिजाइनर को गिरफ्तार किया है। सोमवार को गिरफ्तार हुए इस फैशन डिजाइनर पर अपनी 17 साल और 13 साल की दो नाबालिग बेटियों का यौन उत्पीडन का आरोप है। पॉस्को कोर्ट मे इस मामले में फैशन डिजाइनर को 13 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

ये मामला तब सामने आया जब फैशन डिजाइनर की पत्नी ने अपनी बेटियो सहित मुंबई पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के मुताबिक 17 साल की बेटी ने रविवार को अपनी मां को बताया कि उसके फैशन डिजाइनर पिता ने उसके और छोटी बहन के साथ हुए यौन उत्पीडन के बारे में बताया। नाबालिग ने बताया कि विरोध करने पर उसके पिता ने उन्हें पढ़ाई के लिए पैसे ना देने और घर से बाहर कर देने की धमकी दी थी।

नाबालिग ने अपने बयान में कहा कि उसे तारीख तो याद नहीं लेकिन पिछले दो साल से उसके पिता उसका उत्पीड़न कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: लालू यादव के पटना स्थित आवास पर CBI की छापेमारी