logo-image

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों को तुरंत 10,000 रुपये की देगी मदद

कर्जमाफी की घोषणा के बाद अब महाराष्ट्र सरकार का एक और बड़ा फैसला आया है। अब महाराष्ट्र सरकार कर्जमाफी की प्रक्रिया पूरी होने तक राज्य के सभी छोटे किसानों को तत्काल 10 हज़ार रुपये की मदद करेगी।

Updated on: 13 Jun 2017, 03:10 PM

नई दिल्ली:

कर्जमाफी की घोषणा के बाद अब महाराष्ट्र सरकार का एक और बड़ा फैसला आया है। अब महाराष्ट्र सरकार कर्जमाफी की प्रक्रिया पूरी होने तक राज्य के सभी छोटे किसानों को तत्काल 10 हज़ार रुपये की मदद करेगी।

राज्य सरकार का कहना है कि इस मदद से किसानों को फौरी तौर पर कुछ राहत मिल सकेगी और किसान इससे खरीफ की फसलों के बीज खरीद सकेंगे। राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंज़ूरी दे दी है।

वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया है कि कर्जमाफी की यह प्रक्रिया आने वाले 8 दिनों में पूरी हो जाएगी। बता दें कि हाल ही में कर्ज माफी को लेकर किसानों में काफी रोष है। इसी के चलते बीते दिनों मध्य प्रदेश में किसानों ने उग्र प्रदर्शन किया था।

किसान आंदोलन के आगे झुकी फड़नवीस सरकार, छोटे और मझोले किसानों की कर्ज माफी का ऐलान

वहीं महाराष्ट्र के किसानों भी कर्ज माफी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और सरकार को कड़ी चेतावनी दी थी। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने छोटे किसानों को राहत देते हुए 30,000 करोड़ रुपये की कर्ज माफी का ऐलान किया था।

मनोरंजन: आपने देखी मैरी कॉम के अवतार वाली प्रियंका चोपड़ा की ये तस्वीर!

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें