logo-image

महाराष्‍ट्र: नगर परिषद चुनावों में बीजेपी ने जीते सबसे ज्यादा सीट

महाराष्ट्र में नगर परिषद चुनावों के अंतिम चरण में भी बीजेपी ने जीत का झंडा गारा है। अंतीम चरण में सत्तारूढ़ भाजपा को 100 सीटें मिली है।

Updated on: 10 Jan 2017, 11:52 AM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में नगर परिषद चुनावों के अंतिम चरण में भी बीजेपी ने जीत का झंडा गारा है। अंतीम चरण में सत्तारूढ़ भाजपा को 100 सीटें मिली है। चौथे और अंतिम चरण में नगर परिषद अध्यक्ष के सात पदों पर भी पार्टी को जीत मिली है।

अंतिम चरण के समाप्त हो गए हैं और अब बीजेपी 1190 पाषर्दों और 71 नगर परिषद अध्यक्षों के साथ सूची में शीर्ष पर है। आखिरी चरण में 67.36 फीसद मतदान हुआ था।

रविवार को अंतिम चरण में नागपुर और गोंडिया जिलों के 11 स्थानीय निकायों में चुनाव हुआ। कांग्रेस को 58 सीटें मिलीं और उसके दो परिषद अध्यक्ष जीते।