logo-image

मुंबई में रेल हादसे की साजिस, कलंबोली स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला 1.7 मीटर का लोहे का टुकड़ा

नवी मुंबई के कलंबोली स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 1.7 मीटर का लोहे का टुकड़ा मिला है। इस लोहे को देख कर रेल हादसे को अंजाम देने की साजिश की आशंका जताई जा रही है। आर पी एफ सहित सेन्ट्रल रेलवे के अधिकारियो ने घटनास्थल का दौरा किया

Updated on: 07 Feb 2017, 06:52 PM

नई दिल्ली:

नवी मुंबई के कलंबोली स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 1.7 मीटर का लोहे का टुकड़ा मिला है। इस लोहे को देख कर रेल हादसे को अंजाम देने की साजिश की आशंका जताई जा रही है। आर पी एफ सहित सेन्ट्रल रेलवे के अधिकारियो ने घटनास्थल का दौरा किया

आपको बता दे बीती रात साढ़े 7 से 8 बजे के दरम्यान की घटना पुणे सेंट्रल रांची की पैसेंजर ट्रेन हादसे की शिकार होते होते बाल-बाल बची। ट्रेन के केटल गार्ड से टकराने के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और मोटर मैन ने समझदारी से कंट्रोल में किया  नहीं तो हो सकता था ।

इस मामले में रेलवे ने सिटी कलंबोली पुलिस में केस नंबर  33/2017 आई पी सी अंडर सेक्शन 336/150 रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। इसके पूर्व में दिवा स्टेशन पर भी लोहे का बड़ा हिस्सा मिला था जिसकी जांच की जा रही थी

वहां भी मोटर मैन ने उसे पहले ही देख लिया था और ट्रेन पहले ही रोक ली थी। कानपूर रेल हादसे के बाद भी रेलवे ट्रेक के साथ छेड़छाड़ की आसंका जताई जा रही थी। कानपुर रेल हादसे के मास्टरमाइंड को काठमांडु से भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए शम्स-उल-होदा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बताया जा रहा है।