logo-image

चीनी सहकारी उद्योग घोटाला: बंबई हाईकोर्ट ने अन्ना हजारे से पहले पुलिस में FIR दर्ज कराने के लिए कहा

कथित 'चीनी सहकारी उद्योग घोटाले' की शिकायत लेकर बंबई हाईकोर्ट पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को कोर्ट ने पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है।

Updated on: 06 Jan 2017, 03:08 PM

highlights

  • चीनी सहकारी उद्योग घोटाले की शिकायत पर हाईकोर्ट ने कहा पहले पुलिस में दर्ज कराएं शिकायत
  • समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बंबई हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका
  • कथित चीनी सहकारी उद्योग घोटाले में हुआ है 25 हजार करोड़ रुपये का नुकसान

नई दिल्ली:

कथित 'चीनी सहकारी उद्योग घोटाले' की शिकायत लेकर बंबई हाईकोर्ट पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को कोर्ट ने पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है।

अन्ना हजारे ने हाईकोर्ट में याचिका देकर 'चीनी सहकारी उद्योग घोटाले' की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। उन्होंने दीवानी और फौजदारी जनहित याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल की है।

हाईकोर्ट ने फौजदारी जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि पहले वह (अन्ना हजारे) पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।

याचिका के जरिए इस घोटाले में कथित तौर पर शामिल एनसीपी अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार और उनके भांजे अजीत पवार समेत अन्य नेताओं की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम से मांग की गयी है।

अन्ना हजारे ने आरोप लगाया है कि चीनी सहकारी उद्योगों पर पहले ऋण लादकर और फिर इसकी इकाइयों को मामूली दामों पर बेचकर धोखाधड़ी की गई जिससे सरकार, सहकारी क्षेत्र एवं लोगों को 25 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।