logo-image

बीजेपी नेता मनोज तिवारी की कार पर हमला, पर्ची में लिखा- BMC चुनाव प्रचार से हटो नहीं तो मुंह तोड़ेंगे

BMC चुनाव प्रचार में जुटे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बदसलूकी का आरोप लगाया है।

Updated on: 16 Feb 2017, 09:32 PM

नई दिल्ली:

BMC चुनाव प्रचार में जुटे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बदसलूकी का आरोप लगाया है। उन्होंने फोटो के साथ ट्वीट कर कहा कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार का राइट मिरर तोड़ दिया और प्रचार से दूर रहने के लिए कहा है।

सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा, 'कुछ अज्ञात लोगों ने मुंबई में मेरी गाड़ी का राइट मिरर तोड़ दिया और पर्ची छोड़ी है कि #BMCelections में प्रचार बंद करो वरना मुंह भी तोड़ेंगे।'

उन्होंने कहा है कि शीशा तोड़ने के बाद उनके कार में एक पर्ची फेंकी, जिसमें BMC चुनाव प्रचार से हट जाने की धमकी दी है।

21 फरवरी को 227 सीटों वाली मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) में वोट डाले जाएंगे। इसी के साथ अन्य 9 महानगरपालिका और 25 जिला परिषद के चुनाव भी महाराष्ट्र में हो रहे हैं। बीएमसी चुनाव में बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच कड़ी टक्कर है।