logo-image

देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच होगी नाक की लड़ाई, महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव आज

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका और नौ अन्य महानगर पालिकाओं के लिए मंगलवार को चुनाव होगा। यह चुनाव मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के लिए नाक की लड़ाई जैसा है।

Updated on: 21 Feb 2017, 04:10 PM

highlights

  • महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका और नौ अन्य महानगर पालिकाओं के लिए मंगलवार को चुनाव होगा।
  • यह चुनाव मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के लिए नाक की लड़ाई जैसा है।

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका और नौ अन्य महानगर पालिकाओं के लिए मंगलवार को चुनाव होगा। यह चुनाव मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के लिए नाक की लड़ाई जैसा है।

महाराष्ट्र में 10 महानगरपालिकाओं के अलावा 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों के दूसरे चरण के लिए भी चुनाव होगा। ऐसा पहली बार है कि दोनो राजनीतिक दल पिछले दो दशक में अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं।

आपको बता दे की शिवसेना ने कुछ दिन पहले ही अपने मुख्य पत्र सामना में लिखा था 'देवेंद्र फडणवीस की सरकार शिवसेना की वजह से चल रही है। इनका भविष्य हमारे हाथ में है यह क्या मुंबई का भविष्य बनाएगी।' अभी शिवसेना ने बीजेपी को समर्थन दे रखा है और महानगरपालिका चुनाव के बाद वह कोई निर्णय लेंगे।

और पढ़ें: शिवसेना ने कहा, जल्द ही फड़नवीस हो जाएंगे भूतपूर्व मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि उन्होंने ठाणे की जनता की मांग पर ही शिवसेना के साथ संबंध समाप्त किए हैं। मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, 'मैंने शिवसेना के साथ संबंध इसलिए नहीं तोड़े, क्योंकि पार्टी कार्यकर्ता ऐसा चाहते थे बल्कि मुझे ठाणे की जनता से बहुत एसएमएस मिले, जिसमें मुझे शिवसेना से संबंध तोड़ने के लिए कहा था और मैं उनकी मांगें मानने के लिए बाध्य हूं।

दोनों पार्टियों में तनातनी के बीच माहानगरपालिका चुनाव अहम हो गया है जिसे हर हाल में दोनों पार्टियां जीतना चाहती है।

और पढ़ें: महाराष्ट्र में हो सकते हैं मध्यवधि चुनाव, शिवसेना ने दिए संकेत