logo-image

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब हाजिरी के समय बच्चे बोलेंगे 'जय हिंद'

बता दें कि हाल ही में विजय शाह उस समय भी सुर्खियों में थे जब 15 अगस्त के समय उन्होंने राज्य के मदरसों में तिरंगा फहराने और राष्ट्रीय गान गाने को जरूरी बना दिया था।

Updated on: 27 Nov 2017, 11:52 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह ने सोमवार को कहा कि अब राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चे हाजिरी के समय 'यस सर' और 'यस मैडम' की जगह 'जय हिंद' कहेंगे। विजय शाह का मानना है कि इससे बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना आएगी।

विजय शाह ने कहा, 'जब भी सेना के जवान एक-दूसरे से मिलते हैं तो जय हिंद के साथ संबोधन करते हैं। हममें इससे राष्ट्रीयता की भावना आती है। इसलिए मैंने इसे स्कूलों में भी लागू करने के बारे में सोचा।'

शाह के अनुसार, 'ऐसा करने से युवाओं में देशभक्ति का जज्बा बढ़ेगा और मुझे नहीं लगता कि किसी को इस से परेशानी होगी।'

बता दें कि हाल ही में विजय शाह उस समय भी सुर्खियों में थे जब 15 अगस्त के समय उन्होंने राज्य के मदरसों में तिरंगा फहराने और राष्ट्रीय गान गाने को जरूरी बना दिया था।मदरसों में भी क्या जय हिंद का नियम लगाया जाएगा, इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि अभी कोई फैसला इस पर नहीं हो सका है।

विजय शाह ने कहा, 'हम अभी भी इस पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या मदरसों के लिेए भी कोई ऐसा आदेश जारी किया जाना चाहिए या नहीं।'

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: राजकोट में बोले पीएम मोदी- 'मैंने चाय बेची लेकिन देश नहीं बेचा'