logo-image

नमक की कमी की अफवाह मे लोगों ने राशन की दुकानें लूटी

राशन देने से मना करने पर मध्यप्रदेश के छतरपुर इलाके में स्थानीय लोगों ने दुकानों को लूट लिया।

Updated on: 12 Nov 2016, 03:39 PM

नई दिल्ली:

बाजार मे नमक और अन्य रोजमर्रा से जुड़े सामानों की कमी की अफवाह के चलते शुक्रवार को लोगों के बीच अफरातफरी का महौल रहा।रोजाना खाने मे प्रयोग होने वाले नमक की कमी की अफवाह ने लोगों के बीच तनाव को ज्यादा बढ़ा दिया। हालांकि सरकार ने इस अफवाह का तुंरत ही खंडन कर दिया।

इस खंडन के बावजूद राशन देने से मना करने पर मध्यप्रदेश के छतरपुर इलाके में स्थानीय लोगों ने दुकानों को लूट लिया।

इसे भी पढे: नमकबंदी की अफवाह पर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को कार्रवाई करने का दिया निर्देश,

राशन की दुकान के मालिक मुन्नी लाल अहिवार ने अपनी शिकायत मे कहा,' गांव वालों ने नकद की कमी के चलते दुकान से राशन को लूट लिया। हालांकि पुलिस ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि ये मामूली झगड़े का मामला है।

अफवाहों के अनुसार नमक 700 रूपये किलो बेचा जा रहा है। वहीं दिल्ली जैसे शहरों में भी बात पर कई जगह पथराव की स्थिति बन गयी।

इस घटना का वीडियो यहां देखें: