logo-image

MP: बारातियों से भरा ट्रक नदी में गिरा, 21 लोगों की मौके पर ही मौत

मध्यप्रदेश के सीधी जिले की सोन नदी में मंगलवार रात बरातियों से भरी हुई एक ट्रक गिर गई। देर रात हुए इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है। खबरों की माने तो मृतकों की संख्या ज्यादा हो सकती है।

Updated on: 18 Apr 2018, 12:54 PM

नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश के सीधी जिले की सोन नदी में मंगलवार रात बारातियों से भरा हुआ एक ट्रक गिर गया। देर रात हुए इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है।

सिंगरौली जिले के जुगनी से सीधी जिले के अमिलिया जा रहे ट्रक का हादसा उस वक्त हुआ जब वह नदी पर बने पुल से गुजर रहा था। पुल पर जाते ही ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रक रैलिंग तोड़ते हुए करीब 100 मीटर नीचे नदी में जा गिरा।

हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है। राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।

वहीं देर रात ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजे का ऐलान कर दिया। उन्होंने हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये देने का एलान किया है।

और पढ़ें: केजरीवाल को झटका, गृह मंत्रालय ने सरकार के 9 सलाहकारों को हटाया