logo-image

मध्यप्रदेश की राज्यपाल का आनंदीबेना पटेल का अजीबो-गरीब बयान कहा- ब्रेस्टफीडिंग न कराने वाली महिलाओं की फूटेगी किस्मत

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश की मौजूदा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नमे एक अजीबो-गरीब बयान दिया है।

Updated on: 21 Jun 2018, 07:18 PM

नई दिल्ली:

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश की मौजूदा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक अजीबो-गरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि शहरों में महिलाएं अपने नवजात बच्चों को स्तनपान नहीं कराती क्योंकि उन्हें लगता है इससे उनका फिगर खराब हो जाएगा।

आनंदीबेन ने कहा, 'शहरों में रहने वाली महिलाएं आजकल बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग नहीं कराती बल्कि नवजात को बोतल से दूध देती है। उन्हें लगता है ऐसा करने से उनका फिगर खराब हो जाएगा। लेकिन जैसे बोतल एक दिन फूट जाता है वैसे ही उनका नसीब भी एक दिन फूट जाएगा।'

उनका यह बयान ऐेसे समय में आया है जब 'गृहलक्ष्मी' नाम की महिला पत्रिका ने मार्च, 2018 में अपने मलयालम एडिशन की कवर स्टोरी ब्रेस्टफीडिंग पर की थी।

मैगज़ीन के कवर पेज पर मलयालम की मशहूर अभिनेत्री गिलू जोज़फ को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए फीचर किया गया था। बच्चे को ब्रेस्टफीड कराते हुए उस तस्वीर के साथ, 'मां केरल को कह दो ना घूरें, हमारा ब्रेस्टफीड करना जरूरी है' की हेडलाइन जुड़ी थी।

इसे भी पढ़ेंः दिलीप घोष के खिलाफ FIR दर्ज, कार्यकर्ताओं के हत्यारों को गोली मारने की कही थी बात