logo-image

कबड्डी विश्वकप: ईरान ने जापान को दी पटखनी, सेमी फाइनल में पहुंचा

कबड्डी विश्वकप के नौवें दिन खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में ईरान ने जापान को मात दे दी। इस जीत के सात ही ईरान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ईरान सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली दूसरी टीम बनी।

Updated on: 15 Oct 2016, 11:52 PM

नई दिल्ली:

कबड्डी विश्वकप के नौवें दिन खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में ईरान ने जापान को मात दे दी। इस जीत के सात ही ईरान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ईरान सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली दूसरी टीम बनी।

ईरान को शुरूआत से ही विश्वकप एक दमदार टीम की तरह खेल रही थी। सेमीफाईनल में ईरान का मुकाबला मेजबान भारत से होने की संभावना है।

क्या हुआ मैच में

मैच के पहले हाफ से ही ईरान जापान पर हावी है। पहले हाफ में स्कोर 19-9 रहा।

दूसरे हाफ में जापान ने बेहतरीन वापसी की। जापान ने 18 रेड प्वाइंट हासिल किए जबकि ईरान केवल 14 अंक हासिल कर सका और मैच 38-34 के अंतर पर खत्म हुआ।

इस मैच में जापान को भी एक बोनस अंक हासिल हुआ। यह बोनस अंक जापान को भी सेमीफाईनल में पहुंचा सकता है। ऐसे में उसकी उम्मीद अभी भी बनी हुई है।

 इससे पहले ग्रुप ए के पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने लगातार चौथी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।