logo-image

कबड्डी विश्व कप: आस्ट्रेलिया ने खोला खाता, अर्जेटीना को 68-45 से दी मात

इस विश्व कप में अब तक सर्वाधिक अंक जुटाने के मामले में इंग्लैंड 69 अंकों के साथ सबसे आगे है।

Updated on: 12 Oct 2016, 10:55 PM

नई दिल्ली:

पिछले दो मैचों में बुरी तरह पिटने वाली आस्ट्रेलिया ने कबड्डी विश्व कप के अपने तीसरे ग्रुप मैच में अर्जेटीना को 23 अंकों के अंतर से हरा अपनी पहली जीत दर्ज की। द बाय एरेना ट्रांसस्टेडिया में खेले गए ग्रुप-ए के इस मैच में आस्ट्रेलिया ने अर्जेटीना को 68-45 से मात दी।

आस्ट्रेलिया का इस विश्व कप में अपना सर्वोच्च जबकि ओवरऑल दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उसने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 25 अंक जुटाए थे। पहले मैच में उसे मेजबान भारत ने करारी मात दी थी जबकि दूसरे मैच में उसे इंग्लैंड ने हराया था।

इस विश्व कप में अब तक सर्वाधिक अंक जुटाने के मामले में इंग्लैंड 69 अंकों के साथ सबसे आगे है।

अर्जेटीना का यह दूसरा मैच था। उसे पहले मैच में दक्षिण कोरिया ने मात दी थी।