logo-image

World Cup Kabaddi 2016: हो जाइये तैयार क्योंकि आज है कबड्डी का सेमीफाइनल

कबड्डी वर्ल्ड कप में खत्म हो चुके हैं लीग मैच और सच गया है सेमीफाइनल का मैदान।

Updated on: 21 Oct 2016, 03:58 PM

अहमदाबाद:

कबड्डी वर्ल्ड कप में खत्म हो चुके हैं लीग मैच और सज गया है सेमीफाइनल का मैदान। गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 में शुक्रवार को खेले जायेंगे सेमीफाइनल के मैच। जहां पहला सेमीफाइल कोरिया और ईरान के बीच खेला जायेगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल भारत और थाईलैंड के बीच होगा।

कबड्डी वर्ल्ड कप में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में चारों की चारों टीमें कबड्डी के पावर हाउस एशिया की हैं। फाइनल से एक कदम दूर इस जंग में आज टीमों को सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए उतरना होगा। डिफेंडिंग चैपिंयन भारत आज थाईलैंड को सेमीफाइनल में हरा कर फाइनल में प्रवेश करना चाहेगा। वहीं पहला सेमीफाइनल वेस्ट एशिया कबड्डी के पावरहाउस ईरान और तेजतर्रार साउथ कोरिया के बीच होगा।

भारत ने इंग्लैंड को ग्रुुप ए के मैच में 69-18 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारत इस वर्ल्ड कप में अब तक 5 में से 4 मैच जीत चुका है।

2016 Kabaddi World Cup: Semifinal 1, Iran vs South Korea
2016 Kabaddi World Cup: Semifinal 1, Iran vs South Korea

दूसरा सेमीफाइनल में ग्रुप ए में ईरान बनाम साउथ कोरिया रात 8 बजे खेला जायेगा

2016 Kabaddi World Cup: Semifinal 2, India vs Thailand
2016 Kabaddi World Cup: Semifinal 2, India vs Thailand

दूसरा सेमीफाइनल में ग्रुप बी में भारत बनाम थाईलैंड रात 9 बजे खेला जायेगा