logo-image

लाल चौक पर तिरंगा फहराने गए शिवसैनिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया, फारूक अब्दुल्ला ने दी थी चुनौती

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर लाल चौक में तिरंगा फहराने गए शिवसेना के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Updated on: 06 Dec 2017, 02:29 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर लाल चौक में तिरंगा फहराने गए शिवसेना के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने उन्हें चुनौती दी थी जिसके बाद शिवसैनिक लाल चौक पर तिरंगा फहराने गए थे

एक अधिकारी के मुताबिक 6 शिवसेना के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है

आगे उन्होंने कहा कि शिव सेना के कार्यकर्त्ता दुपहिया पर घंटा घर पहुंचे और वहां उन्हें हिरासत में लिया गया था हिरासत में लिए गए शिवसैनिकों को कोठीबाग पुलिस स्टेशन ले जाया गया था जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया था

जम्मू यूनिट की शिवसेना ने तिरंगा फहराने के लिए एक स्पेशल टीम को भेजा था

पिछले हफ्ते हुए प्रेस कांफ्रेंस में फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि 'मैं उन्हें श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए कहता हूं वो यह तक नहीं कर सकते और PoK के बारे में बोल रहे है।'

इसी चुनौती को पूरा करने के लिए शिवसैनिओक लाल चौक पर तिरंगा फहराने पहुंचे थे।

और पढ़ें: यूपी: बाबरी मस्जिद विध्वंस की 25वीं सालगिरह, अयोध्या बनी छावनी