logo-image

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की जारी है। इस मुठभेड़ में 2-3 आतंकवादियों के फंसे होने की खबर है। अभी इस पर और जानकारी की प्रतीक्षा है।

Updated on: 22 Aug 2017, 11:57 AM

नई दिल्ली:

जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की जारी है। इस मुठभेड़ में 2-3 आतंकवादियों के फंसे होने की खबर है।

अभी इस पर और जानकारी की प्रतीक्षा है।

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को हुई एक मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अयूब ललहारी को मार गिराया। ललहारी की मौत की पुष्टि करते हुए जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि यह सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है।

और पढ़ें: अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिद्दीन को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित किया

मंगलवार को ही सुरक्षाबलों ने शोपियां में मुठभेड़ के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर यासीन इत्तू को मार गिराया था।

आपको बता दें की बुरहान वानी, सबजार बट, जुनैद मट्टू, अबू दुजाना के बाद से अयूब ललहारी सुरक्षाबलों की हिट-लिस्ट में था। सुरक्षाबल आतंकियों के सफाये के लिए 'ऑपरेशन ऑलआउट' अभियान चला रही है।

और पढ़ें: टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के 12 जगहों पर NIA की छापेमारी