logo-image

जम्मू कश्मीरः पंचायत चुनाव जीतने को बीजेपी ने बनाई रणनीति

जम्मू कश्मीर में होने वाले निकाय चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए राज्य बीजेपी हर संभव कोशिश में जुट गई है।

Updated on: 14 Nov 2017, 07:14 AM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में होने वाले निकाय चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए राज्य बीजेपी हर संभव कोशिश में जुट गई है। यहां होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए बीजेपी अलग रणनीति बना रही है।

बीजेपी के 50-50 कार्यकर्ता जोर लगाएंगे कि पार्टी के उम्मीदवार हर हाल में पंचायत चुनाव जीते। जीत को लेकर प्रदेश पार्टी मुख्यालय में रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता सत शर्मा कर रहे थे। बैठक के दौरान संगठन महामंत्री अशोक कौल भी मौजूद थे।

बैठक के दौरान सत शर्मा ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को बताया कि वे टीम बनाकर ग्रामीण इलाकों में हर घर तक जाकर उन्हें बताएं कि सिर्फ बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है जो देश के लिए समर्पित है।

बैठक में हिस्सा लेने वालों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई जिला प्रधान भी शामिल थे। माना जा रहा है कि मतदान बैलेट पेपर के जरिए होगा।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें