logo-image

IPL 2018 RCB vs DD : डिविलियर्स के दम पर आरसीबी ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

आईपीएल के 11वें संस्करण में खराब प्रदर्शन से गुजर रही दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आज वापस जीत की राह पर लौटने के लिए बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ रही हैं।

Updated on: 21 Apr 2018, 11:28 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल के 11वें संस्करण में खराब प्रदर्शन से गुजर रही दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आज वापस जीत की राह पर लौटने के लिए बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ी।

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के 85 और श्रेयस अय्यर के 52 रन की उपयोगी पारियों के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पांच विकेट पर 174 रनों का मजबूत स्कोर बनाया।

पंत ने 48 गेंदों पर चार चौके और सात छक्के लगाए। अय्यर ने 31 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के उड़ाए। राहुल तेवतिया ने नौ गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 13 रन बनाए।

बेंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल को दो और उमेश यादव, वाशिंटन सुंदर तथा कोरी एंडरसन को एक-एक विकेट मिला। 

दोनों टीमें अपने पहले चार मुकाबलों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज कर पाई हैं।

जहां विराट कोहली ने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार 92 रन बनाए थे वहीं गंभीर की कप्तानी वाली टीम ने भी अपने आखिरी मैच में 200 रन के विशाल स्कोर का पीछा किया था।

आईपीएल में दिल्ली और बैंगलोर का सामना अब तक 18 बार हुआ हैं जिसमें से 12 बार आरसीबी और 6 बार दिल्ली ने जीत दर्ज की है।

IPL Live अपडेटस:

# 17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 163/4

# 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 149/4

# आरसीबी का चौथा विकेट गिरा, एंडरसन 15 रन बनाकर आउट

# 14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 126/3

# 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 115/3

# डिविलियर्स का अर्धशतक पूरा, कोहली 30 रन पर आउट

# डिविलियर्स की धुआंधार पारी, 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 82/2

# ए बी डिबिलियर्स ने लगाया हैट्रिक चौका, सात ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 57/2

# आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा, क्विंटन डी कॉक रन आउट हुए, 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर- 37/2

# 3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 15/1

# दो ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 9/1

# आरसीबी का पहला विकेट गिरा, मनन वोहरा आउट

# दिल्ली की पारी खत्म, आरसीबी के सामने 175 रनों का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 163/4

# 18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 145/4

# 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 130/4

# रिषभ पंत का अर्धशतक पूरा

# 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 117/4

# रिषभ पंत ने चहल को लगातार दो छक्के लगाए

# दिल्ली को लगा चौथा झटका, मैक्सवेल 4 रन पर आउट

# 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 103/3

# 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 98/3

# दिल्ली को लगा तीसरा झटका, अय्यर 52 रन बनाकर आउट

# अय्यर ने 29 गेंदो मे अपना अर्धशतक पूरा किया

# लगातार दो छक्के मारकर अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया

# 14वें ओवर की शुरुआत अय्यर ने छक्के के साथ की

# 13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 84/2

# 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 72/2

# 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 62/2

# 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 58/2

# 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 53/2

# 7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 32/2

# 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 28/2

# आरसीबी के लिए चहल को मिली दूसरी सफलता

# दिल्ली को लगा दूसरा झटका, रॉय 5 रन बनाकर आउट

# 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 22/1

# 3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 8/1

# आरसीबी के लिए उमेश को मिली पहली सफलता

# दिल्ली को लगा पहला झटका, गंभीर 3 रन बनाकर आउट

# 2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 7/0

# आरसीबी की ओर से क्रिस वोक्स ने दूसरे ओवर की शुरुआत की

# उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की, पहले ओवर में मात्र 1 रन दिए

# दिल्ली के लिए जेसन रॉय और गौतम गंभीर ने पारी की शुरुआत की

# आरसीबी की ओर से उमेश यादव ने गेंदबाजी की शुरुआत की

# आरसीबी ने आज मनन वोहरा को सरफराज खान की जगह खेलने का मौका दिया है।

# दिल्ली के लिए हर्षल पटेल आज डेब्यू करेंगे।

# आरसीबी ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला।

टीमें:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: क्विंटन डी कोक, मनन वोहरा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कोरी एंडरसन, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजेंद्र चहल।

दिल्ली डेयरडेविल्स: - गौतम गंभीर, जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, राहुल तेवातिया, विजय शंकर, क्रिस मॉरिस, शाहबाज नादीम, हर्षल पटेल, ट्रेंट बोल्ट।