logo-image

IPL 2018 Final: क्या इस सीजन में चौथी बार हैदराबाद को हराकर चेन्नई बनेगी चैंपियन

क्रिकेट के महाकुंभ का ग्रेंड फिनाले यानी आईपीएल 2018 का फाइनल मुकाबला अब से कुछ ही देर में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुरू होगा।

Updated on: 27 May 2018, 03:15 PM

नई दिल्ली:

क्रिकेट के महाकुंभ का ग्रेंड फिनाले यानी आईपीएल 2018 का फाइनल मुकाबला अब से कुछ ही देर में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुरू होगा।

आईपीएल के 11वें सीजन में दोनों टीमें अब तक 3 बार आमने-सामने आ चुकी है। तीनों बार ही चेन्नई ने हैदराबाद को शिकस्त दी है।

22 अप्रैल को पहली बार चेन्नई और हैदराबाद आपस में भिड़े थे। इस मैच में सीएसके ने सनराइजर्स को 4 रन से हराया।

इसके बाद 13 मई को दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में भी चेन्नई ने आसानी से 8 विकेट से हरा दिया। तीसरी बार दोनों टीम 22 मई को मुंबई में ही भिड़ी थी जहां पहले क्वालीफायर मैच में 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

आज एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होगी। अब देखना होगा कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार आईपीएल 11 में हैदराबाद को हरा कर अपना तीसरा खिताब जीत पाती हैा नहीं।

चेन्नई इससे पहले 2010 और 2011 का आईपीएल खिताब जीत चुकी है। यह 7वीं बार है जब उसने फाइनल में जगह बनाई है।

और पढ़ें: IPL 2018 Finals CSK vs SRH: जीते कोई भी पर फाइनल में 'रोमांच' की ट्रॉफी दर्शक ही उठाएंगे