logo-image
लोकसभा चुनाव

रामजस विवादः मेट्रोपोलिटन जज ने दिल्ली पुलिस से मांगी कार्रवाई की रिपोर्ट

मेट्रोपोलिटन मजिस्टेट अभिलाष मल्होत्राा ने उत्तरी दिल्ली के मौरिस नगर थाने के प्रभारी को कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।

Updated on: 06 Mar 2017, 06:14 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली की एक मेट्रोपोलिटन अदालत ने दिल्ली पुलिस को रामजस कालेज मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग वाली आपराधिक शिकायत पर कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। इस घटना में कथित रूप से राष्ट्र विरोधी नारे लगे थे।

मेट्रोपोलिटन मजिस्टेट अभिलाष मल्होत्राा ने उत्तरी दिल्ली के मौरिस नगर थाने के प्रभारी को कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। अदालत इस मामले की अगली सुनवाई 30 मार्च को करेगा।

सोमवार को हुए सुनवाई के दौरान अदालत ने नोटिस जारी करते हुए कहा, 30 मार्च से पहले कार्रवाई रिपोर्ट दायर करने के लिए इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया जाता है।

इसे भी पढे़ंः सोनम कपूर ने उठायी गुरमेहर कौर के समर्थन में आवाज, कहा- हर कोई अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र

सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता और अधिवक्ता विवेक गर्ग ने कहा कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के नेताओं और छात्राें ने रामजस कालेज में 21 फरवरी को सम्मेलन के दौरान राष्ट्र विरोधी नारे लगाए।

इसे भी पढे़ंः राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, असहिष्णु भारतीयों के लिए देश में कोई जगह नहीं