logo-image

Assembly Poll 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

Assembly Election 2023:  देश के पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव के चलते शुक्रवार को मध्य प्रदेश की सभी 230 व छत्तीसगढ़ की शेष 70 सीटों के लिए मतदान होना है

Updated on: 16 Nov 2023, 11:01 PM

New Delhi:

Assembly Election 2023:  देश के पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव के चलते शुक्रवार को मध्य प्रदेश की सभी 230 व छत्तीसगढ़ की शेष 70 सीटों के लिए मतदान होना है. मध्य प्रदेश चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मतदाता 2,533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए पहले चरण में सात नवंबर को मतदान हो चुका है. सभी पांच राज्यों के लिए जारी विधासभा चुनाव के लिए मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

मध्य प्रदेश में 64,626 मतदान केंद्र बनाए गए

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि प्रदेश में 64,626 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 64,523 मुख्य मतदान केंद्र और 103 सहायक मतदान केंद्र हैं. राज्य में क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 17,032 है. वहीं, वल्नरेबल क्षेत्र की संख्या 1,316 है. इस चुनाव के दौरान बाधा पहुंचाने वाले 4,028 लोगों की पहचान की गई है. सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.

राज्य में 5,160 मतदान केंद्र पूर्णतः महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन के अनुसार राज्य में 5,160 मतदान केंद्र पूर्णतः महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे, इन मतदान केंद्रों पर महिला अधिकारी और कर्मचारियों का दल है, वहीं दिव्यांग जनों में आत्मविश्वास और सम्मान की दृष्टि से कुल 183 मतदान केंद्र दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा संचालित किए जाएंगे. 371 यूथ मैनेज्ड बूथ पहली बार बनाए गए हैं. जबकि, 2,536 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबलपुर जिले में 50 और बालाघाट में 57 ग्रीन बूथ बनाए गए हैं.

कर्मचारियों की हार्ट अटैक से मौत

उन्होंने आगे बताया कि निर्वाचन के दौरान एक एयर एंबुलेंस गोंदिया महाराष्ट्र में उपलब्ध रहेगी. इसी तरह मतदान समाप्ति तक एयर एंबुलेंस जबलपुर में उपलब्ध रहेगी. एक हेलीकॉप्टर बालाघाट में रखा जाएगा. जबकि, एक अन्य हेलीकॉप्टर भोपाल में उपलब्ध रहेगा. मतदान सामग्री वितरण के समय बैतूल जिले में एक कर्मचारी भीमराव पाटणकर की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई. वहीं, टीकमगढ़ में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जनरेल सिंह की भी हृदय घात के चलते मृत्यु हुई है. 

छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर होगा मतदान

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में प्रदेश की 90 में से 70 सीटों के लिए मतदान होना है. इन 70 सीटों के लिए 827 पुरुष, 130 महिला और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी मैदान में है.  इन सीटों पर भी यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही माना जा रहा है.  वर्तमान की बात करें तो कांग्रेस के 71, भाजपा के 13, बसपा के दो, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के तीन विधायक हैं.