logo-image

अब वाईएसआर कांग्रेस की चुनावी रणनीति तय करेंगे प्रशांत किशोर

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब वाईएसआर कांग्रेस की चुनावी रणनीति तैयार करेंगे और आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ एन चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को कड़ी चुनौती देंगे।

Updated on: 06 Jul 2017, 11:16 PM

नई दिल्ली:

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब वाईएसआर कांग्रेस की चुनावी रणनीति तैयार करेंगे और आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ एन चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को कड़ी चुनौती देंगे।

वाईएसआर कांग्रेस ने प्रशांत किशोर के पार्टी से जुड़ने की पुष्टि की है। वाईएसआर अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक की, जिसमें प्रशांत किशोर भी मौजूद थे।

वाईएसआर सासंद पी मिथुन रेड्डी ने कहा, 'हमने प्रशांत किशोर को सलाहकार के रूप में स्वीकार कर लिया है और उन्हें एक बैठक में पार्टी नेताओं से मिलवाया गया। यह बैठक कल हैदराबाद में हुई।'

प्रशांत किशोर ने 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रचार की रणनीतिक कमान संभाली और अपार सफलता दिलाई।

और पढ़ें: विपक्ष से रूठे नीतीश कुमार को मनाएंगे राहुल गांधी, पार्टी नेताओं को दी हिदायत

हालांकि उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रशांत किशोर कांग्रेस के लिए कुछ खास नहीं कर पाये। वहीं पंजाब में भी प्रशांत किशोर कांग्रेस के साथ थे, पार्टी ने यहां शानदार सफलता हासिल की।