logo-image

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास का रास्ता किया गया बंद

उनके प्रवेश करने से पहले ही पांच कालीदास मार्ग के सामने की रोड को बंद कर दिया गया है।

Updated on: 29 Mar 2017, 11:00 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश करेंगे। उनके प्रवेश करने से पहले पांच कालीदास मार्ग के सामने की रोड को बंद कर दिया गया है। हालंकि अभी तक यह नहीं साफ हो पाया है कि रास्ता कब तक बंद रहेगा।

बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में 5 साल तक यह गेट खुला रहता था। फरियादी और आम आदमी मुख्यमंत्री से मिलने इसी गेट से जाते थे। अब योगी सरकार सत्ता में आते ही इस गेट को बंद करवा दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश करेंगे। मुख्यमंत्री आवास में फलाहारी पार्टी का भी आयोजन किया गया है। फलाहारी पार्टी में शाम छह बजे से होगी, जिसमें पार्टी विधायक व बड़े नेता शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ेंः कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बोले, भारत को तोड़ने की बात करने वालों को मारो

खबर यह भी है कि सूबे के मुख्यमंत्री आगामी नौ दिनों तक अपने नये घर में चैती नवरात्र का व्रत रखने के साथ पूजा-पाठ भी करेंगे। अभी तक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ही रह रहे थे।

इसे भी पढ़ेंः भाई-बहन को छोड़ने के लिए पुलिस ने मांगी 5000 रुपये की रिश्वत