logo-image

योगी को यूपी का सीएम बनाने पर बोले पासवान, 'यह बीजेपी का एजेंडा हो सकता है, हमारा नहीं'

पासवान का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव में राम मन्दिर का जिक्र नहीं किया। हम जीत से खुश हैं मगर चुनाव में सही हिस्सेदारी नहीं मिलने से मायूस भी हैं।

Updated on: 19 Mar 2017, 05:52 PM

नई दिल्ली:

योगी आदित्यनाथ के यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एनडीए के घटक दल ने खुद को बीजेपी के एजेंडे से दूर कर लिया है। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने योगी आदित्यनाथ को राज्य की कमान सौंपे जाने पर कहा, 'यह बीजेपी का एजेंडा हो सकता है, हमारा नहीं।'

पासवान का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव में राम मन्दिर का जिक्र नहीं किया। हम जीत से खुश हैं मगर चुनाव में सही हिस्सेदारी नहीं मिलने से मायूस भी हैं।

विधानसभा चुनाव के दौरान भी राम विलास पासवान बीजेपी से नाखुश नजर आए थे। खबरें ये भी थीं वह चुनाव के दौरान बीजेपी की बनाई गई रणनीति से खुश नहीं है। उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने यूपी चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में राम मंदिर का जिक्र किया था।

90 के दशक से राम मंदिर यूपी की सियासत की धुरी रहा है। इसके साथ ही यह बीजेपी का भी चुनावी मुद्दा रहा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी के प्रधानमंत्री मोदी के 'सबका साथ सबका विकास' का नारा दिया था लेकिन उसने विकास के साथ राम मंदिर के मुद्दे को भी घोषणापत्र में जगह दी।

ये भी पढ़ें, UP में 'योगीराज' का आगाज, आदित्यनाथ ने सीएम तो केपी मौर्य और दिनेश शर्मा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

ये भी पढ़ें: मोदी की तरह ही चाय बेचा करते थे केशव प्रसाद मौर्य, आज लेंगे डिप्टी सीएम की शपथ