logo-image

तेलंगाना बीजेपी के नेता बोले, यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा इस्तीफा दे देना चाहिये

तेलंगाना बीजेपी के प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने कहा है कि अगर यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा को प्रशासन लेकर दिक्कतें हैं और उन्हें पार्टी फोरम पर अपनी बात कहने का मौका नहीं मिल रहा है तो उन्हें पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिये।

Updated on: 15 Nov 2017, 10:15 PM

नई दिल्ली:

तेलंगाना बीजेपी के प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने कहा है कि अगर यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा को प्रशासन लेकर दिक्कतें हैं और उन्हें पार्टी फोरम पर अपनी बात कहने का मौका नहीं मिल रहा है तो उन्हें पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिये।

राव ने कहा कि दोनों नेताओं ने बहुत पहले ही पार्टी अनुशासन की ‘लक्ष्मण रेखा’ पार कर ली है।

मंगलवार को यशवंत सिन्हा ने आलोचना करते हुए कहा था कि ‘अत्यंत दोषपूर्ण’ जीएसटी लागू करने के लिये देशवासी वित्त मंत्री अरुण जेटली उनके इस्तीफे की मांग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनता यह कहकर इस्तीफे की मांग कर सकती है कि उनके फैसले से परेशानी हुई है और वो गुजरात के लोगों पर ‘बोझ’ हैं।

वित्तमंत्री अरुण जेटली गुजरात से ही राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं।

और पढ़ें: गुजरात चुनाव: BJP की बैठक ख़त्म, जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की सूची

पार्टी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी हाल ही में टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर बीजेपी ‘वन-मैन शो और टू मैन आर्मी’ से बचती है, तभी वो लोगों की उम्मीदों पर को लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी।

कृष्णा सागर राव ने कहा कि वित्त मंत्री के खिलाफ यशवंत सिन्हा के गुस्से ‘एक ऐसे व्यक्ति के गुस्से के तौर पर देखती है जो सरकार में कोई भागीदारी चाहता है और उस् नहीं मिली है।’

उन्होंने कहा, ‘जब भी बीजेपी चुनाव में जाती है तभी ठीक उसी समय शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा ऐसी टिप्पणियां करते हैं। ऐसा बिहार, उत्तर प्रदेश चुनावों के दौरान हुआ था और अब यह हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव के दौरान भी हो रहा है।’

उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि एक सोची-समझी रणनीति है जो दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसमें वो फंसे हुए हैं। बीजेपी समझती है कि कोई इनका इस्तेमाल कर रहा है।

और पढ़ें: प्रदूषण सेस के नाम पर दिल्ली सरकार ने वसूले 1500 करोड़,लेकिन खर्च जीरो