logo-image

फोटो विवाद पर खादी ग्रामोद्योग आयोग से नाराज PMO ने मांगी सफाई

खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के कैलेंडर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापे जाने के मामले में आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय से मंजूरी नहीं ली थी। नाराज पीएमओ ने अब इस मामले में आयोग से सफाई मांगी है।

Updated on: 16 Jan 2017, 04:18 PM

highlights

  • खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर विवाद से नाराज पीएमओ ने मांगी आयोग से सफाई
  • खादी ग्रामोद्योग आयोग ने पीएमओ की मंजूरी के बिना कैलेंडर पर पीएम मोदी की तस्वीर छापी थी

New Delhi:

खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के कैलेंडर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापे जाने के मामले में आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय से मंजूरी नहीं ली थी। नाराज पीएमओ ने अब इस मामले में आयोग से सफाई मांगी है।

खादी ग्रामोद्योग आयोग की डायरी और कैलेंडर में महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापे जाने के बाद कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था। इसके अलावा सरकार को इस मामले में चौतरफा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।

विवाद के बाद हालांकि बीजेपी ने सफाई देते हुए कहा था कि इससे पहले भी आयोग के कैलैंडर से महात्मा गांधी की फोटो हटाई गई है। इसी दौरान हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने विवादित बयान देते हुए गांधी को मोदी से बड़ा ब्रांड बताते हुए कहा था कि धीरे-धीरे नोटों से भी महात्मा गांधी की तस्वीर हटा दी जाएगी।

हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान से माफी मांग ली थी। पार्टी ने भी विज के बयान से किनारा करते हुए इसे उनका निजी बयान बताया था।