logo-image

अमित शाह के दो दिनों के कश्मीर दौरे से शुरू होगा बीजेपी का मिशन 2019, पांच राज्यों में विस्तार अभियान को तेज करेंगे बीजेपी प्रेसिडेंट

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी से अगले आम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। मिशन 2019 को ध्यान में रखते हुए आज से पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह पांच राज्यों के दौरे की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें पार्टी के विस्तार अभियान को तेज किया जाएगा।

Updated on: 29 Apr 2017, 07:50 AM

highlights

  • भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी से अगले आम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है
  • मिशन 2019 को ध्यान में रखते हुएअमित शाह पांच राज्यों के दौरे की शुरुआत कर रहे हैं
  • शाह के पांच राज्यों के दौरे की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय यात्रा से हो रही है

New Delhi:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी से अगले आम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। मिशन 2019 को ध्यान में रखते हुए आज से पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह पांच राज्यों के दौरे की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें पार्टी के विस्तार अभियान को तेज किया जाएगा।

शाह के पांच राज्यों के दौरे की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय यात्रा से हो रही है। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार है। अमित शाह आज से अगले 95 दिनों के लिए पांच राज्यों का यात्रा करेंगे। शाह की यात्रा पार्टी संगठन को मजबूत करने के मकसद से तैयार की गई है।

जम्मू-कश्मीर में पार्टी के तीन सांसद और 26 विधायक हैं। राज्य में पिछले कुछ समय से स्थिति ठीक नहीं है और इसे लेकर शाह भी चिंता जता चुके हैं। अभी हाल ही में राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी।

और पढ़ें: बंगाल में अमित शाह की चुनौती पर बोलीं ममता बनर्जी, दिल्ली पर कब्जा करूंगी

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद महबूबा ने आश्वासन दिया था कि अगले दो से तीन महीनों के भीतर राज्य के हालात ठीक हो जाएंगे। राज्य में जारी अशांति की वजह से अनंतनाग लोकसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव को टाल दिया गया है। इससे पहले श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 8 लोगों की मौत हो गई थी।

2008 और 2010 के बाद से राज्य में जारी हिंसा की स्थिति को देखते हुए बीजेपी प्रेसिडेंट शाह का दौरा अहम माना जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के दौरे के बाद शाह ओडिशा, लक्षद्वीप, तेलंगाना और गुजरात का दौरा करेंगे।

ओडिशा में शाह कालाहांजी जिले में रुकेंगे और हर राज्य में उनका 15 दिनों का दौरा होगा। पार्टी बूथ लेवल पर 11 करोड़ कार्यकर्ताओं को तैयार करने में जुटी हुई है।

और पढ़ें: अमित शाह बोले, कश्मीर की स्थिति चिंताजनक, बातचीत से निकालेंगे हल