logo-image

नए साल के पहले दिन सांसदों की होगी छुट्टी, नहीं लगेगी संसद

संसद में सोमवार को नए साल के दिन अवकाश रहेगा। पहली जनवरी को छुट्टी की बड़ी संख्या में सदस्यों ने मांग की थी जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

Updated on: 29 Dec 2017, 10:39 PM

नई दिल्ली:

संसद में सोमवार को नए साल के दिन अवकाश रहेगा। पहली जनवरी को छुट्टी की बड़ी संख्या में सदस्यों ने मांग की थी जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इसकी घोषणा संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को की गई। लोकसभा में अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने छुट्टी की घोषणा की।

इससे पहले राज्यसभा में संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि बड़ी संख्या में सदस्यों की मांग के मद्देनजर सदन की बैठक एक जनवरी को नहीं करने का निर्णय लिया गया है।

गोयल ने कहा, 'कई सदस्यों ने अनुरोध किया था, खास तौर से दूर व पूर्वोत्तर के राज्यों के सदस्यों ने आग्रह किया था कि एक जनवरी को अवकाश होना चाहिए। इसके मद्देनजर यह फैसला किया गया है कि सदन में सोमवार को कामकाज नहीं होगा।'

उन्होंने कहा, 'हम इस दिन की भरपाई बाकी के दिनों में अधिक देर तक काम कर करेंगे।'

यह भी पढ़ें: आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिंकदर' को हुए 25 साल, अभिनेत्री आयशा जुल्का ने बहाया था 'खून'

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें