logo-image

देश में मॉब लिंचिंग के लिए कौन है जिम्मेदार? पढ़ें बीजेपी और कांग्रेस के जवाब

बग्गा का यह बयान तब आया है जब हाल ही में राहुल ने लंदन में कहा था कि कांग्रेस 1984 सिख विरोधी दंगों में शामिल नहीं थी।

Updated on: 29 Aug 2018, 10:08 AM

नई दिल्ली:

देश भर में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे के आमने सामने आ चुके हैं। देश में जारी मॉब लिंचिंग को लेकर कांग्रेस जहां बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है तो वहीं बीजेपी के नेताओं ने इस तरह की घटनाओं के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मंगलवार को दिल्ली में एक पोस्टर जारी कर पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

बीजेपी ने राजीव गांधी को बताया मॉब लिंचिंग का जनक

बग्गा ने पोस्टर जारी कर लिखा, 'मैंने पूरे शहर में पोस्टर लगवाएं हैं ताकि याद दिलाया जा सके कि राहुल के पिता राजीव गांधी 1984 में देश में मॉब लिंचिंग के निर्देशक और निर्माता थे।'

बीजेपी ने राजीव गांधी को बताया मॉब लिंचिंग का जनक

बीजेपी की ओर से राजीव गांधी पर जारी किया गया पोस्टर 

बग्गा का यह बयान तब आया है जब हाल ही में राहुल ने लंदन में कहा था कि कांग्रेस 1984 सिख विरोधी दंगों में शामिल नहीं थी। बता दें कि इस दंगे में सिर्फ दिल्ली में तीन हजार से ज्यादा सिखों की हत्या कर दी गई थी। 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दंगे भड़के थे।

राहुल ने मॉब लिंचिंग के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया था कि भारत में भीड़ द्वारा लोगों की पीट-पीटकर हत्या किये जाने की घटनाएं बेरोजगारी और सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा नोटबंदी एवं जीएसटी को 'खराब तरीके से लागू' किये जाने से छोटे कारोबारों के 'चौपट' हो जाने की वजह से उपजे 'गुस्से' के कारण हो रही हैं।

उन्होंने कहा था कि दुनिया में जो बदलाव हो रहे हैं उसके लिये लोगों को कुछ निश्चित सुरक्षा की आवश्यकता है। कांग्रेस नेता ने कहा, 'वे (बीजेपी सरकार) महसूस करते हैं कि आदिवासी, गरीब किसानों, निचली जाति के लोगों और अल्पंसख्यकों को अमीरों के समान लाभ नहीं मिलना चाहिये।'

और पढ़ेंः बीजेपी के पोस्टरों में राजीव गांधी को मॉब लिंचिंग का 'जनक' बताया गया 

उन्होंने कहा था, 'यही एकमात्र नुकसान उन्होंने नहीं किया है। उससे कहीं अधिक कुछ खतरनाक बातें हैं।' राहुल ने कहा, 'उन्होंने खराब अवधारणा वाली जीएसटी थोप दी, जिसने जीवन को और जटिल बना दिया।'