logo-image

आसनसोल हिंसा: पश्चिम बंगाल जाएगी BJP की टीम, मौके का लेगी जायजा

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भड़की हिंसा के मामले में अब बीजेपी एक चार सदस्यीय टीम बनाकर मौके का जायजा लेने के लिए भेजेगी।

Updated on: 30 Mar 2018, 02:29 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भड़की हिंसा के मामले में अब बीजेपी एक चार सदस्यीय टीम बनाकर मौके का जायजा लेने के लिए भेजेगी।

जानकारी के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ओम माथुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बनाया है जिसमें उन्होंने शहनवाज हुसैन, रूपा गांगुली और बीडी राम को भी शामिल किया है।

बता दें कि अभी आसनसोल में स्थिति बद से बदतर है क्योंकि प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू की है। इसके अलावा इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं।

और पढ़ें: बाबासाहेब के नाम में रामजी जोड़ने पर मायावती हुईं नाराज़, कहा- बीजेपी पाना चाहती है सस्ती लोकप्रियता

गौरतलब है कि रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल के रानीगंज में हिंसा भड़क उठी थी जो कि दूसरे दिन आसनसोल तक पहुंच गई है। हिंसा के दौरान दो दर्जन से ज्यादा घरों में आग लगा दी गई थी।

यहां पर तीन लोगों की मौत भी हो गई थी। स्थिति बिगड़ते देख इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं। बाबुल पर आरोप है कि उन्होंने धारा 144 का उल्लंघन किया है।

और पढ़ें: केंद्र सरकार ने मांगी अन्ना की मांगें, महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन