logo-image

Video: रुस्तम-2 ने भरी उड़ान, जानें बादलों के पार देखने के अलावा क्या है इसकी खासियत

रुस्तम-2 टोही व निगरानी क्षमता के साथ-साथ लक्ष्य पर सटीक मार करने में भी सक्षम है।

Updated on: 01 Mar 2018, 05:39 PM

नई दिल्ली:

भारत में बने मानव रहित विमान 'रुस्तम-2' का बुधवार को कर्नाटक के चित्रदुर्गा में परीक्षण किया गया। रुस्तम-2 टोही व निगरानी क्षमता के साथ-साथ लक्ष्य पर सटीक मार करने में सक्षम है। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के बनाया है।

रुस्तम-2 की क्या है खासियत

# इसकी खासियत करीब 250 किलोमीटर है

# यह 30 हजार फीट पर आसानी से ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है

यह 24 घंटे उड़ान भरने में सक्षम है

सिंथेटिक अपर्चर राडार होने के कारण ये बादलों के पार भी देख सकता है

दो टन वजनी इस ड्रोन की डैने लगभग 21 मीटर लंबे हैं

लक्ष्य की पहचान करने उस पर हमला करने में भी सक्षम है