logo-image

वीडियो: शिवराज के मंत्री ओम प्रकाश भी नहीं समझ पा रहे जीएसटी

जीएसटी को समझाने के लिए आयोजित एक संगोष्ठी में ध्रुवे ने कहा कि वह खुद जीएसटी को नहीं समझ पा रहे हैं तो इस संबंध में नहीं बोलेंगे।

Updated on: 10 Nov 2017, 11:34 AM

नई दिल्ली:

जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) समझने को लेकर अब तक देश को लोगों के बीच असमंजस की स्थिती बनी हुई है। वहीं मध्यप्रदेश सरकार में नागरिक आपूर्ति मंत्री ओम प्रकाश ध्रुवे ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह से वो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गये हैं।

दरअसल जीएसटी को समझाने के लिए आयोजित एक संगोष्ठी में ध्रुवे ने कहा कि वह खुद जीएसटी को नहीं समझ पा रहे हैं तो इस संबंध में नहीं बोलेंगे। मंत्री के ये बयान के अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

ओम प्रकाश ध्रुवे ने कहा, 'जीएसटी मैं खुद ही नहीं समझ पा रहा हूं, तो इस संबंध में मैं नहीं बोलूंगा। बड़े-बड़े सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) नहीं समझ पा रहे हैं, व्यापारी नहीं समझ पा रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'समझ-समझ का खेल है, धीरे-धीरे जब समझ आएगा तो लोगों को बहुत सुकून मिलेगा, अच्छा लगेगा।'

ज़ाहिर है मोदी सरकार जीएसटी लागू करने के बाद से ही विपक्षी नेताओं और व्यापरियों के निशाने पर हैं। ऐसे में बीजेपी के अंदर से ही अगर इस तरह की आवाज़ें उठी तो ज़ाहिर है लोग तो बोलेंगे ही।

चिदंबरम का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- गुजरात चुनाव की वजह से होगा जीएसटी में बदलाव