logo-image

सबसे बड़ा मुद्दा: क्या 2019 में वाराणसी फिर बनेगी मोदी की जीत की धुरी ? देखें पूरी डिबेट

17 सितंबर से शुरु हुआ पीएम मोदी का दो दिन का वाराणसी दौरा खत्म हो गया. पीएम मोदी जन्मदिन के मौके पर काशी को ना सिर्फ 557 करोड़ की योजनाओं का तोहफ़ा दिया. बल्कि अपने साढ़े चार साल का रिपोर्ट कार्ड भी काशी की जनता के सामने पेश किया.

Updated on: 18 Sep 2018, 10:23 PM

नई दिल्ली:

17 सितंबर से शुरु हुआ पीएम मोदी का दो दिन का वाराणसी दौरा खत्म हो गया. पीएम मोदी जन्मदिन के मौके पर काशी को ना सिर्फ 557 करोड़ की योजनाओं का तोहफ़ा दिया. बल्कि अपने साढ़े चार साल का रिपोर्ट कार्ड भी काशी की जनता के सामने पेश किया.

उससे ये साफ़ है कि बीजेपी एक बार फिर वाराणसी से ही दिल्ली विजय का रास्ता तैयार करने की योजना बना रही है. लेकिन विपक्ष की राय है कि इस बार पीएम मोदी के ऐसे दौरों से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है.

सबसे बड़ा मुद्दा है कि क्या 2019 में वाराणसी फिर बनेगी मोदी की जीत की धुरी ? इसी मुद्दे पर आज अपने पसंदीदा चैनल न्यूज स्टेट (उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड) पर देख रहे हैं 'सबसे बड़ा मुद्दा' में बड़ी बहस और आप भी चैनल के ट्विटर और फेसबुक हैंडल के जरिए अपने सवालों को उठा सकते हैं।

और पढ़ें : सबसे बड़ा मुद्दा : क्या सीट बंटवारे की वजह से नहीं बन पाएगा महागठबंधन?

पूरा डिबेट शो यहां देखें :